---Advertisement---

आईआईटी बाबा को अब पुलिस ने उठाया

iit baba
---Advertisement---

अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बाबा ने अपनी जान देने की धमकी दी थी। इसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने क्लासिक होटल से बाबा को गिरफ्त में लिया है। खबर है कि उनके पास से गांजा भी मिला है, ऐसे में एनडीपीएस एक्ट में भी बाबा उलझ सकते हैं।

जान देने की धम्की देने के कारण आईआईटी बाबा को राजस्थान पुलिस ने लोकेशन ट्रेश करके जयपुर के रिद्धी सिद्धि इलाके के एक होटल से पकड़ लिया। तलाश करने के बाद बाबा के बेग से गाँजा ओर कुछ ओर नशीले प्रदार्थ मिले। शिप्रापथ थाना ने प्रमुख ने अपनी पुलिस टीम के साथ होटल पहुचकर बाबा को पकड़ा उसके बाद बाबा को जमानत पे वापस छोड़ दिया गया है।

बाबा ने पुलिस स्टेशन से निकलते ही कहा की आज उनका जन्मदिन है इस लिए उनके पास थोड़ा बहुत प्रसाद था उसको लेकर एफ़आईआर करने की बात कही गयी। हालाकी कम मात्रा मे गाँजा मिलने पर बाबा को बेल दे दी गयी है।

आपको बता दे की बाबा आए दिन अपनी इन्ही हरकतों के कारण सुरखीयों मे बना रहता है। बाबा कई बार दावा करता है की वह सभी का भविष्य फल बता सकता है। बाबा ने भारत पाकिस्तान के मैच मे भी कहा था की भारत की हार हो जाएगी परंतु भारत ने भारी अंतर से जीत दर्ज की। उसके बाद शोशल मीडिया पर लोगो ने बाबा को खूब लपेटना चालू कर दिया , कई लोगो ने तो बाबा को पागल तक कह दिया। बाबा की इन्ही हरकतों को देखकर लोग उनके खिलाफ शोशल मीडिया मे लिखना चालू कर दिया है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment