---Advertisement---

ऐसे होती है आधार कार्ड से ठगी: कैसे बचें और क्या सावधानियाँ बरतें।

aadhar card froud
---Advertisement---

भारत मे आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र ही नहीं बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा भी बन गया है। व्यक्ति अपने देनिक जीवन मे आए दिन आधार कार्ड का प्रयोग करता रहता है। बैंक खाते खुलवाने से लेकर , मोबाइल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन , सरकारी योजना का लाभ आदि बहुत सी जगह आधार कार्ड का प्रयोग करते है। लेकिन इस आधार कार्ड को अपराधियो ने ठगी के लिए हथियार बना लिया है। आए दिन आधार कार्ड से ठगी के मामले सामने आते है जिसमे अपराधियो के द्वारा लोगो से आधार नंबर, बायोमेट्रिक डिटेल्स, या OTP के जरिए लाखों रुपये लूट लिए जाते है। तो आइये हम समझते है की ये ठग कैसे काम करते है ओर हमे इनसे कैसे बचना चाहिए।

आधार कार्ड से ठगी के तरीके

फर्जी कॉल या मैसेज के जरिए

कई बार अपराधी फोन करके या फिर मैसेज मे धम्की देते है की आपका आधार कार्ड या बैंक खाता ब्लॉक हो जाएगा ओर कहते है की हमे OTP दे दीजिये हम आपके खाते को ब्लॉक होने से बचा लेंगे। अपराधी को आधार नंबर ओर OTP मिलने पर वह हमारे बैंक खाते तक पहुच जाते है या फिर हमारे नाम से बैंक खाता खोल कर उसका गलत उपयोग करते है।

फर्जी लिंक या एप्लीकेशन

अपराधी बहुत बार आपके नंबर पर मेसेज या Whatsapp पर लिंक भेजते है, उस लिंक पर आप क्लिक कर देते है तो आपके बैंक खाते ओर मोबाइल को अपराधियो द्वारा हेक करके आपके साथ ठगी को अंजाम दिया जा सकता है। इस तरह अपराधी बहुत से फर्जी एप्लीकेशन को भी आपके मोबाइल मे Download करवा कर आपके साथ साइबर ठगी को अंजाम दे सकते है।

पब्लिक WIFI का इस्तेमाल करते समय

अगर आप पब्लिक WIFI का इस्तेमाल करते समय uidai साइट या फिर अन्य कोई भी ऐसी सामग्री का प्रयोग करते है तो अपराधियो के पास आपके आधार कार्ड की जानकारी चली जाती है जिसका उपयोग वो आपसे ठगी करने मे कर सकते है।

आधार कार्ड से ठगी से कैसे बचे

आज कल आधार कार्ड का प्रयोग करके बहुत से लोगो को अपराधियो द्वारा अपना शिकार बनाया जा रहा है। इनसे बचने के लिए यह बाते हमे जरूर याद रखनी चाहिए।

  • OTP कभी भी शेयर ना करे चाहे कोई कितना भी लालच क्यो ना दे।
  • फर्जी कॉल को उठाने से बचे ।
  • बायोमेट्रिक स्कैन पर नजर रखे कही कोई आपकी नकली फिंगरप्रिंट तो नहीं बना रहा है।
  • पब्लिक WIFI का इस्तेमाल करने से बचे।
  • फर्जी लिंक पर क्लिक ना करे।
  • गूगल प्ले स्टोर के अलावा कही से भी मोबाइल एप्लीकेशन Download ना करे।

तो आप समझ ही गए होंगे की आज कल साइबर अपराधियो द्वारा कैसे आधार कार्ड से ठगी की जा रही है, इस लेख मे बताई गयी सभी बातों का पालन करके इन अपराधियो से बच सकते है। हमेशा सतर्क रहे किसी भी व्यक्ति को OTP देने से बचे चाहे वह अपने आप को बैंक मेनेजर क्यो नहीं कह रहा हो। किसी के भी झांसे मे आकार कोई भी फर्जी एप्लीकेशन Download ना करे ओर किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक ना करे।

अगर आधार ठगी हो जाए तो क्या करे ।

  • अपने बैंक मे शिकायत करे ओर खाते को फ्रीज करवाए।
  • साइबर डिपार्टमेन्ट मे कम्पलेन करे।
  • UIDAI की वैबसाइट पर जाकर आधार लॉक करे या शिकायत करे।
  • पुलिस को इसकी सूचना दे ।

आप समझ ही गए होंगे की साइबर ठग कैसे काम करते है ओर इनसे कैसे बचना चाहिए ओर अगर ठगी हो गयी है तो कहाँ शिकायत करना है। तो सभी बातों को ध्यान से पड़े ओर इनका पालन करे ताकि आप साइबर ठगी का शिकार ना हो।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment