---Advertisement---

कल होने वाले भारत ओर न्यूजीलैंड के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी।

---Advertisement---

कल होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड का महामुकाबला

कल चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। कल न्यूजीलैंड को को हराकर ग्रुप A में नम्बर 1 हो सकता है भारत ओर कल जीता तो सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला होगा। भारत ओर न्यूजीलैंड दोनों ही मजबूत टीम है दोनों के पास एक मजबूत बेटिंग ओर बोलिंग ऑप्शन है।

किसका मनोबल भारी

अगर बात करे मनोबल की तो भारत इसके पहले ही वर्ल्ड कप जीत चुका है और इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक भी मुकाबला नहीं हारा है। तो भारत का मनोबल सातवें आसमान पर है। भारत के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली और शुभमन गिल भी अपनी फॉर्म में दिख रहा है जिससे भारत के टॉप ऑर्डर को भी मजबूती मिल रही है।

दोनों ही टीम बहुत ही मजबूत है और खिलाड़ी भी फोम में है जिससे ये कह पाना बहुत मुश्किल है कि कौन बनेगा कल के मुकाबले का बादशाह। परन्तु हमने कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स से बात की उनमें से बहुत से एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड को पराजित कर सकता है क्योंकि भरता के सभी खिलाड़ी फोम में चल रहे है और स्टेडियम की पिच पर भारत के बोलर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि भारत की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले ओर भारत को हर चुनौतियों से बाहर निकलने वाले विराट कोहली अपनी पूरी फोम में है। जिसका फायदा भारत को जरूर होगा। इसके साथ ही भारत की फील्डिंग में भी बहुत सुधार आया है। भारत के पास जडेजा ,हार्दिक , विराट , अक्षर जैसे बहुत ही मजबूत फील्डर है जिसका फायदा भारत को होगा। शमी भी अभी फोम में चल रहे है। शमी हर मैच में विरोधी टीम के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा रहे है। चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले बुमराह की कमी सभी को खल रही थी परंतु शमी ने बुमराह की कमी को भर दिया है और वह भारत के सबसे भरोसेमंद बॉलर बन गए है।

रोहित के खेलने पर सस्पेंस

पर कुछ खबर यह भी आ रही है कि रोहित शर्मा कल का मुकाबला नहीं खेलेंगे। नेट प्रैक्टिस में भी रोहित शर्मा अभ्यास करते हुए नजर नहीं आए , खबर के मुताबिक रोहित शर्मा की मांसपेशियों में खिंचाव आया है हो सकता है कि कल होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा हमे खेलते हुए नजर नहीं आए और उनकी जगह पंत को मौका दिया जा सकता है। सवाल ये भी आ रहे है कि अगर रोहित नहीं खेलते है तो टीम की कप्तानी कौन संभालेगा। रोहित के चोटिल होने की खबर ने भारत की कुछ परेशानी भी बड़ा दी है,उम्मीद तो यही करते हैं कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हो ओर कल का मुकाबला खेले।

चाहे कितना भी प्रेडिक्शन कर लो पर क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। यहां कुछ भी हो सकता है, पर बहुत से एक्सपर्ट्स कह रहे है कि भारत विजय हो जाएगा तो वह भी कुछ सोच समझकर ही कह रहे होंगे। भले ही एक्सपर्ट्स कुछ भी कहे पर अंतिम नतीजे का पता तो हमें मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। उम्मीद तो यही है कि भारतीय टीम ही कल का यह महा मुकाबला जीतेगी।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment