लोक निर्माण विभाग की सुस्ती, बजट पास होने के एक साल बाद भी शुरू नहीं हुआ सड़क चौड़ीकरण का काम।
सारंगी (जयराज भट्ट)
सारंगी – लोक निर्माण विभाग की सुस्ती का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। बजट पास होने के एक साल बाद भी विभाग रायपुरिया बरवेट करवड़ 24 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पाया है। इसके लिए 52 करोड़ रुपये बजट जारी हुए एक साल हो चुका। जबकि यह मांर्ग गुजरात को महाकाल लोक से जोड़ने के लिए महवपूर्ण कड़ी है।
वही विभाग की माने तो प्रशासकीय स्वीकृति नही मिल पाने के कारण आगे की प्रक्रिया प्रारंभ नही हो पा रही है।
रायपुरिया जामली बरवेट सारंगी करवड़ मार्ग पर परेशानी बढ़ गई है। आए दिन लंबा जाम बरवेट में लगा रहता है। इस मांर्ग पर हजारों की संख्या में छात्र जान जोखिम में डालकर पड़ने पैदल जाते है। इस मांर्ग पर हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। क्योंकि इस मांर्ग पर गुजरात से उज्जैन महाकाल लोक के दर्शन एव उज्जैन रतलाम जिले के दर्शनार्थी झाबुआ जिले का प्रसिद्ध विश्वमंगल हनुमान धाम पहुचने के लिए इसी मांर्ग का उपयोग करते है। साथ ही झकनावदा के समीप सिंघेश्वर धाम को पर्यटक स्थल बनाने की कयावत भी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में सिंघेश्वर धाम पहुचने के लिए इसी मांर्ग का उपयोग करेंगे। इधर ग्रामीणों ने मांग की है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुम्भकर्ण की नींद से जागकर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य की आगे की प्रक्रिया प्रारम्भ करे।

सिंगल पट्टी सड़क होने से हादसे का डर
हायर सेकेंडरी स्कूल का नया भवन इस मांर्ग पर बरवेट से डेढ़ किलोमीटर दूर बना है। हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं रोजाना सुबह शाम इस मांर्ग से विद्यालय आते जाते है। सिंगल पट्टी सड़क पर वाहनों का आवागमन ज्यादा हो गया है। इससे छात्रों को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। सड़क का चौड़ीकरण कार्य शीघ्र होना चाहिए।
अनिरुद्ध सिह राठौर भाजपा नेता बरवेट।

बजट पास होने पर पर भी कार्य नही हुआ प्रारम्भ
लोक निर्माण विभाग की सुस्ती के कारण बजट जारी होने के एक साल बाद भी निर्माण कार्य के लिए प्रशानिक स्वीकृति नही ले पाया है। जिसके चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। बजट पास होने के बाद एक साल तक प्रशासकीय स्वीकृति नही मिलना समझ से परे है। जबकि डबल इंजिन की सरकार के साथ केबिनेट मंत्री इसी विधानसभा क्षेत्र से आती है।
योगेंद्र सिंह राठौर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष पेटलावद
स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा
रायपुरिया बरवेट सारंगी 24 किलोमीटर मांर्ग के लिए गत वर्ष 52 करोड़ रुपये की राशि बजट में स्वीकृत हो गई है। प्रशासकीय स्वीकृति नही मिलने के कारण कार्य अटका हुआ है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
रेशम गामड़ एसडीओ लोकनिर्माण विभाग पेटलावद।