---Advertisement---

विधायक भूरिया ने किया खवासा की मांग का समर्थन ; नर्मदा लाने और जलसंकट के स्थायी हल के लिए मुख्यमंत्री-कलेक्टर को लिखा पत्र

---Advertisement---

सुलगती कलम (जयराज भट्ट)

खवासा की जलसंकट की समस्या को लेकर क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया आगे आए है। ग्रामवासियों की नर्मदा माइक्रो उद्वहन पाइप लाइन क्रमांक 16 से एक आउटलेट देने एवं जलसंकट का स्थायी समाधान करने की मांग का विधायक भूरिया ने समर्थन किया है। विधायक ने नर्मदा लाइन से पानी खवासा को देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। विधायक ने पत्र में लिखा कि खवासा में कई वर्षों से पेयजल संकट है। गर्मियों में यहाँ 15 से 20 दिनों में पेयजलापूर्ति होती है ऐसे में जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने लिखा कि खवासा के समीपस्थ गांव रत्नाली में पाइप लाइन का काम चालू है वहाँ से मात्र साढ़े तीन से चार किमी की लाइन डालकर या लाड़की डैम से पाइप लाइन डालकर खवासा के बड़े तालाब में पानी छोड़ा जा सकता है। जिससे पेयजल और सिंचाई हेतु पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो सकती है।
विधायक वीरसिंह भूरिया ने बताया कि खवासा की इस मांग का मैं पुरजोर समर्थन करता हूँ। आगामी दिनों में इस मांग को पूरी करवाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी रूबरू मिलने का प्रयास करूंगा। विधायक प्रतिनिधि कमलेश पटेल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग से विधायक को अवगत करवाया था। विधायक ने ग्रामवासियों की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री और कलेक्टर झाबुआ को पत्र लिखा है। क्षेत्रवासियों की समस्या का समाधान करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment